बरेली, जुलाई 20 -- फरीदपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस के कंडक्टर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। कंडक्टर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कंडक्टर का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शनिवार रात शाहजहांपुर से 50 यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस जयपुर जा रही थी। बस फरीदपुर में हाईवे पर स्थित हरियाली बाजार के सामने पहुंची। इस दौरान ड्राइवर ने बस को रोक दिया। पीलीभीत के बरखेड़ा के नावपुर निवासी कंडक्टर अमरपाल (20) बस से उतर कर तंबाकू लेने जा रहा था। इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने अमरपाल को टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कंडक्टर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने बस के मालिक को हादसे की सूचना दी। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कंडक्टर का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

हि...