कानपुर, नवम्बर 6 -- चकेरी। रेलबाजार में टाटमिल चौराहे पर रोडवेज बस से कंडक्टर का ड्यूटी बैग चोरी हो गया। जिसके बाद पीड़ित ने रेलबाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मूलरूप से छतरपुर निवासी इमरान जिलानी महोबा डिपो की बस में कंडक्टर हैं। इमरान ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर को उनकी बस गोरखपुर से महोबा जा रही थी। तड़के करीब साढ़े तीन बजे बस टाटमिल चौराहे के पास सवारियों को उतारने और बैठाने के लिए खड़ी हुई थी। तभी किसी ने उनका ड्यूटी बैग पार कर दिया। इमरान ने बताया कि बैग में 25 हजार रुपये, इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन, फॉर्म फोल्ड, चालान पत्रिका, मैनुअल टिकट गड्डी समेत अन्य जरूरी कागजात थे। घटना के बाद इमरान ने अपने डिपो में अधिकारियों से भी शिकायत की। जिसके बाद उन्होंने यूपी पुलिस की ऑनलाइन वेबसाइट पर भी शिकायत भेजी। थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सि...