बोकारो, मार्च 17 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। वातानुकूलित यात्री बस और स्लैग डस्ट लदे ट्रेलर हाइवा के बीच आमने - सामने टक्कर होने से बाल- बाल बच गई। ट्रेलर हाइवा चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना होते - होते बची नही तो एक भयानक दुर्घटना हो सकती थी और कई लोगों की जाने जा सकती थी। यह घटना पेटरवार तेनुचौक स्थित प्रभात होटल के पास सोमवार सुबह 6:50 बजे की है। इस घटना के बाद थोड़ी देर तक दोनों वाहनों के चालकों में तू -तू, मैं- मैं होते रही जिसके कारण कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे 23 रामगढ़- बोकारो पथ पर पेटरवार तेनुचौक पर सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। क्या है घटना: बताया जाता है कि बोकारो की ओर से स्लैग डस्ट लोड कर रामगढ़ की ओर जा रही एक ट्रेलर हाइवा जैसे ही पेटरवार तेनुचौक के पास पहुंची वैसे ही रांची से चलकर धनबाद जा रह...