बिक्रमगंज, मई 12 -- बिहार के रोहतास जिले में सोमवार को एक बाइक और बस की टक्कर में पूरा परिवार एक झटके में खत्म हो गया। बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा काराकाट थाना क्षेत्र में इटवा के पास बिक्रमगंज डेहरी एनएच पर हुआ। मृतकों की पहचान रमेश साह, उनकी पत्नी कंचन देवी, 7 साल की बेटी आराधना कुमारी और 3 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है। गांव में चूल्हे नहीं जले। आक्रोशित लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया। मृतक परिवार दिनारा थाना क्षेत्र के लडुई गांव के रहने वाले थे। रमेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल करूप जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस से उनकी भिड़ंत्त हो गई। बताया जा रहा है कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों की मौत की खबर मिल...