मऊ, फरवरी 26 -- मऊ। महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज महाकुम्भ के अंतिम अमृत स्नान को लेकर जिले में काफी उत्साह रहा। जिले से हजारों की संख्या में श्रद्धालु चार महाकुम्भ स्पेशल समेत नौ एक्सप्रेस ट्रेन और 60 रोडवेज की बसों में सवार होकर प्रयागराज अमृत स्नान के लिए रवाना हुए। इस दौरान सभी महाकुम्भ स्पेशल ट्रेन और रोडवेज की बसें श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी रहीं। वहीं जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर रोडवेज, रेलवे स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी स्वयं पैनी नजर रखे हुए रहे। प्रयागराज महाकुम्भ का अंतिम अमृत स्नान बुधवार को महाशिवरात्रि को देखते हुए शहर समेत ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। मंगलवार को मऊ ज...