अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को लेकर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। पूर्वांचल बिहार झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी हुई है। वहीं बसों में भी यात्री खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। दीपावली पर यात्रा को लेकर ट्रेनों में भारी वेटिंग है। नई दिल्ली से वाया अलीगढ़ दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें में भारी भीड़ चल रही है। गोमती एक्सप्रेस, नंदन कानन, महानंदा, सीमांचल, महाबोधी, पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, वैशाली क्लोन, कैफियत, समेत सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। जनरल और स्लीपर के डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे हुए। भीड़ का आलम यह है कि यात्री एसी कोच में भी घुस रहे हैं। जिसे लेकर सु...