गंगापार, फरवरी 25 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज संगम की ओर जा रही पश्चिम बंगाल की कार छत्तीसगढ़ की बस में पीछे से जा भिड़ी। दोनों वाहनों के भिड़ंत में आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हुए, जिनको अस्पताल भेजा गया। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए। मंगलवार दोपहर बाद घटना प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत दिघिया बाजार में घटित हुई। छत्तीसगढ़ से तीर्थ यात्रियों को लेकर एक डबल डेकर बस प्रयागराज जा रही थी। अचानक सामने के वाहन रुकने पर चालक ने बस रोका, तभी पीछे से तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही एक कार बस से जा भिड़ी। घटना में कार सवार राहुल कुमार, अनिल शर्मा, सुब्रोत्तम माझी, वैभव राय, साजन मित्रा आदि को चोटें आई। अनिल शर्मा व राहुल को अधिक चोटें लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...