हापुड़, नवम्बर 15 -- ।दिल्ली में हुए विस्फोट की गूंज गंगा नगरी तक पहुंची है। गंगा नगरी में पिछले चार दिन से हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। यहां से आने जाने वाले वाहनों, बसों में सवार यात्रियों का सामान खंगाला जा रहा है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं। आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, की टीमें दिन-रात अलर्ट पर तैनात हैं। यह सतर्कता शुरू हुई और शनिवार को भी जोर-शोर से जारी है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी हर आने-जाने वाले पर नजर रख रहे हैं। कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नजर आए तो तुरंत कार्रवाई हो रही है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर पैनी नजर है। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने कहा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर विशेष ...