गोपालगंज, जून 26 -- कुचायकोट के कोन्हवा एनएच-27 पर हुई दुर्घटना, सभी घायल सुरक्षित बीस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी बस,चालक भी हादसे में जख्मी कुचायकोट। एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोन्हवा एनएच-27 पर गुरुवार सुबह एक निजी विद्यालय की बस व कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार आठ छात्र-छात्राएं सहित चालक घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घायल छात्र-छात्राओं में थावे थाना के विदेशी टोला निवासी प्रीतम यादव, आयुष शर्मा, बिशु शर्मा, पीयूष यादव, अंजली कुमारी, हिमांशु गुप्ता, दिव्या कुमारी तथा तिरबिरवा निवासी बस चालक रामाधार शर्मा शामिल हैं। बस चालक रामाधार शर्मा के अनुसार, वह लगभग 20 बच्चों को लेकर विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान कोन्हवा के पास एनएच पर सामने से आ र...