सासाराम, जनवरी 8 -- डेहरी। तिलौथू-डेहरी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम मीरासराय गांव के निकट एक सरकारी बस एवं ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला एवं उसका एक तीन वर्षीय बच्चा भी शामिल है। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों के भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर सासाराम ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना में एक अज्ञात व्यक्ति है जिसका एक पैर कट गया है। बेहोश होने के कारण उसका नाम पता नहीं चल सका है। जबकि अन्य घायलों में अमीषा कुमारी उम्र 25 वर्ष पति धर्मेंद्र कुमार एवं उसका बेटा अयांश उम्र 3 वर्ष ग्राम बलतूआ थाना नौहट्टा, पुष्पराज कुमार उम्र 18 वर्ष पिता...