पटना, जुलाई 5 -- पटना-गया मुख्य मार्ग पर धनरुआ में बस और ऑटो की टक्कर में पटना के चार समेत छह लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार की सुबह चनाकी पेट्रोल पंप के पास की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को धनरुआ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इनमें पटना के कंकड़बाग निवासी शिक्षिका अस्मिता कुमारी (33), दीघा निवासी एएनएम शीखा कुमारी (40) और धनरुआ निवासी लूटन बिंद शामिल हैं। वहीं,घटना के बाद चालक बस लेकर जहानाबाद की ओर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि ऑटो मसौढ़ी से सवारी लेकर धनरुआ जा रहा था। चनाकी मोड़ के पास पेट्रोल पंप से तेल लेकर पटना से जहानाबाद की ओर जा बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार छह लोग घायल हो गए। आसपास में मौजूद राहगीरों ने सभी जख्मी को वाहन से बाह...