धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बस ओनर एसोसिएशन के दो पक्षों में सोमवार को झड़प हो गई। दोनों पक्ष सोमवार की रात धनबाद थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जयप्रकाश नगर निवासी अरुण सिंह ने थाने में दिए शिकायत में कहा कि वह नवगठित बस ओनर एसोसिएशन के संरक्षक हैं। 18 अगस्त की सुबह करीब 8:30 बजे पर अपने बस का हिसाब-किताब लेने के लिए स्टैंड गए थे, उसी समय पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह के बुलाने पर उनके ऑफिस बस स्टैंड में गए। इसके तुरंत बाद उनके पुत्र अनीश सिंह उर्फ साहिल सिंह, उनके रिश्तेदार रणधीर सिंह, रामनाथ सिंह, सुधीर सिंह, प्रेम किशोर सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह एवं चार-पांच अज्ञात लोग सभी एक साथ अचानक आकर गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि नया एसोसिएशन बनाते हो तो तुम्हारे ...