धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बस ओनर एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को एलसी रोड स्थित उत्सव भवन में हुई। कार्यक्रम में प्रदेश बस ओनर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों की कमेटी के सदस्य पहुंचे। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों नें अभी हाल में चुने गए धनबाद बस ओनर एसोसिएशन के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि पूरे झारखंड में किसी भी बस स्टैंड में सुविधा नहीं हैं। सभी बसस्टैंड से नगर निगम व नगरपालिका टैक्स लेकर भी सुविधा नहीं दे पाता है। इससे यात्रियों को तो परेशानी हैं ही, ड्राइवर-खलासी भी परेशान हैं। जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें बस टर्मिनल अहम...