फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- शिकोहाबाद में नेशनल हाइवे पर रविवार को रोडवेज बस व मैक्स गाड़ी में भिड़ंत हो गई। हादसे में मैक्स चालक, बस में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। रविवार को नेशनल हाइवे पर बोझिया कट के पास रोडवेज बस सर्विस रोड से होते हुए हाइवे पर आ रही थी। इसी दौरान ब्रिज से होकर इटावा की ओर जाने वाली मैक्स कैंटर से भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में रोडवेज बस में सवार मीरा देवी पत्नी महेश बाबू शाक्य निवासी मार्केट थाना न्यू आगरा, मैक्स चालक शिवम पुत्र बृजेश एवं क्लीनर मोहित पुत्र अमरदीप निवासी स्वरूप नगर नई दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...