नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ होने के बाद से ही कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं। उनके कार्यकाल में भारत अपने घर में खेले गए पिछले 7 टेस्ट में 5 में हार चुका है। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद तो स्टेडियम में मौजूदा दर्शकों के एक समूह ने 'गौतम गंभीर हाय, हाय' और 'गंभीर गो बैक' के नारे भी लगाए। सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर 'गंभीर को बर्खास्त करो' ट्रेंड करता दिखा। फैंस गौतम गंभीर को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पतन का गुनहगार बता रहे हैं। बैटिंग ऑर्डर में मनमाने बदलाव, टीम चयन में खामियों और स्पेशलिस्ट के बजाय कथित ऑलराउंडरों पर हद से ज्यादा जोर देने जैसी उनकी रणनीतियों को जिम्मेदार बता रहे। इस बीच एक पूर्व क्रिकेटर ने तो ऑलराउंडरों क...