फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बस अड्डे पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस चौकी बनाई गई है। लेकिन जब से पुलिस चौकी शुरू हुई है तब से मानो बस अड्डे पर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रविवार को बस अड्डे पर खड़ी बदायूं डिपो की बस से महिला यात्री का बैग चोरी कर लिया गया। बैग में रुपए और महंगे कपड़े थे। स्थानीय डिपो के बस अड्डे से हर रोज दस से 12 हजार यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बस अड्डे पर पुलिस चौकी बनाई गई है। पुलिस चौकी बनने के बाद बस अड्डे पर पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो रहे है। जिस प्रकार से पुलिस चौकी खुलने के बाद बस अड्डे पर यात्रियों के साथ घटनाएं हो रही है उसको लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है। रविवार को रेलवे मालगोदाम इलाके की रहने वाली महिला शांति दे...