अमरोहा, नवम्बर 30 -- रहरा कस्बे में राजकीय डिग्री कॉलेज की दो छात्राओं के बीच शुक्रवार शाम सरेराह जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए। मौके पर काफी देर तक हंगामे के हालात रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्राओं को थाने ले जाकर पूछताछ की। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना शुक्रवार शाम कस्बे के बस अड्डे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो छात्राएं आकर बस अड्डे पर खड़ी होती हैं और दोनों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाने लगती हैं। मारपीट करीब एक मिनट तक जारी रहती है। मौके पर तमाम लोग जुट गए। पुलिस दोनों छात्राओं को थाने ले गई और पूछताछ की। सामने आया कि दोनों कस्बे...