संभल, अप्रैल 23 -- शहर के यात्रियों के लिए रोडवेज बस सेवा किसी मुसीबत से कम नहीं है। खासकर अलीगढ़ और आगरा जाने या वहां से लौटने वाले यात्रियों को बस पकड़ने या उतरने के लिए शहर से बाहर के सुनसान इलाकों तक जाना पड़ता है। चालक और परिचालक अपनी सुविधा के लिए बस को अंदर लाने से परहेज करते हैं और यात्रियों को सिम्स कॉलेज टी-प्वाइंट या भुलावई गांव के पास उतार देते हैं। यह स्थिति रात के समय और भी खतरनाक हो जाती है। दिन के समय तो किसी तरह ई-रिक्शा या अन्य सवारी का जुगाड़ हो जाता है, लेकिन रात 9 बजे के बाद हालात बेहद खराब हो जाते हैं। इन सुनसान इलाकों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं होता। न तो रोशनी होती है और न ही आसपास कोई चहल-पहल, जिससे लूटपाट और हादसों का डर बना रहता है। यदि कोई अलीगढ़ या आगरा की दिशा मे...