मथुरा, नवम्बर 17 -- कस्बे के निर्माणाधीन बस अड्डे में पुरानी ईंट एवं घटिया निर्माण सामिग्री का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं नियम विरुद्ध तरीके से जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है। तहसील के मुख्य द्वार के सामने करीब 40 वर्ष पुराने जर्जर बस अड्डे का नवनिर्माण कराने की शासन ने मंजूरी दी थी। इसका कुछ दिन पहले ही विधायक राजेश चौधरी ने भूमि पूजन करके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। बस अड्डा निर्माण के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये शासन से स्वीकृत किया गया। इसके निर्माण के समय विभाग एवं ठेकेदार के बीच हुए अनुबंध के मुताबिक बस अड्डा निर्माण में जेसीबी आदि मशीनों का प्रयोग नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद ठेकेदार धड़ल्ले से जेसीबी मशीन से कार्य करा रहा है। जिसमें पुरानी ईंटों का भी प्रयोग किया जा रहा है। घटिया स्तर का चंबल सेंड प्रयोग किया जा रहा है। इस ...