रुडकी, जनवरी 19 -- रोडवेज बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार एजीएम ने विधायक को पत्र लिखा है। इस पर विधायक ने सहमति जताकर प्रस्ताव विधानसभा कार्यालय में भेज दिया है। जल्द ही बस अड्डे की सूरत बदली नजर आएगी। रोडवेज बस अड्डे की एजीएम अमिता सैनी के अनुसार रोडवेज बस अड्डे का सुव्यवस्थित और आकर्षक होना आवश्यक है। वर्तमान में बजट नहीं होने से बस अड्डे पर कई अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। सबसे बड़ी समस्या बस अड्डे के दोनों ओर गेट की व्यवस्था नहीं होना है। रात के समय असामाजिक तत्व बस अड्डे परिसर में वाहन खड़े कर देते हैं, वहीं बाहरी राज्यों की बसें भी बिना अनुमति प्रवेश कर जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...