हरिद्वार, सितम्बर 11 -- यूथ कांग्रेस ने अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती से मिलकर बस अड्डे को शिफ्ट करने की योजना का विरोध किया है। शर्मा ने कहा कि शहर के बीचोंबीच बने बस अड्डे से श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए 24 घंटे सुविधा मिलती है। हरकी पैड़ी, मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर तक पहुंचने में भी श्रद्धालुओं को आसानी होती है। पार्षद हिमांशु गुप्ता और सोहित शेट्टी ने साफ कहा कि बस अड्डे को शिफ्ट किया गया तो आंदोलन को किया जाएगा। वहीं, मोती बाजार व्यापार मंडल की कोषाध्यक्ष और महामंत्री जतिन सोडी ने कहा कि सरकार ने व्यापार विरोधी निर्णय लिया तो व्यापारी आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...