फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बस अड्डे पर यात्रियों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है। खास तौर पर दिव्यांगजनों को बस अड्डे पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस अड्डे पर पहुंचने को दिव्यांग यात्रियों के लिए बनाई गई रैंप लंबे समय से टूटी पड़ी है और उनके लिए मात्र एक व्हीलचेयर ही है। पानी पीने के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं है। रोडवेज के स्थानीय बस से हर रोज आठ से दस हजार यात्री सफर करते हैं। स्थानीय डिपो में 94 बसे निगम की और 27 बसें अनुबंधित है। बस अड्डे पर कौन सी बस कहां को जाएगी इसके लिए अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। काउंटरों पर पट्टिकाएं भी लगाई गई है जिससे यात्रियों को बसों के लिए भटकना न पड़े। लेकिन बस अड्डे पर बसें काउंटरों को छोड़कर इधर उधर खड़ी होती है। इससे आम यात्रियों के अलावा सबसे अधिक द...