हापुड़, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस अड्डा पर फ्लाई ओवर के नीचे वाहनों का कब्जा है। इस दौरान पुलिस भी नदारद दिखाई दी। नगर के रहने वाले संजय बंसल ने बताया कि नगर में अतिक्रमण करने वालों का कब्जा है। सड़कों पर वाहनों को खड़ा कर चले जाते है। जिससे जाम लग जाता है। इस संबंध में काफी बार पुलिस को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस समस्या का आज तक कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाई ओवर के नीचे वाहन चालक रविवार को अपने वाहन खड़ा करके चले गए। जिससे हादसों का भी खतरा लगा रहता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि वाहनों का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अगर दोबारा सड़कों पर वाहन खड़े मिलते है तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...