भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। भागलपुर में नये अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण के लिए गोराडीह अंचल के अगरपुर में चिह्नित जमीन का भू-अर्जन जल्द होगा। भू-अर्जन विभाग ने इसके लिए कवायद तेज की है। रैयती जमीन के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, जबकि सरकारी जमीन हस्तांतरित की जाएगी। डीएलएओ ने बताया कि राजस्व मौजा अगरपुर-77 में खाता सं. 1230 व अन्य खेसरा सं. 43 व अन्य यानी कुल रकबा 15 एकड़ 5 डिसमिल जमीन प्रस्तावित है। जिसमें रैयती भू रकबा 10.58 एकड़ एवं सरकारी भूमि 4.47 एकड़ निहित है। डीएलएओ ने बताया कि रैयती भूमि के अर्जन के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने 11 करोड़ 66 लाख 36 हजार रुपये मात्र के आवंटन के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नगर आयुक्त ने बैंक में राशि उपलब्ध करा दी है। साथ ही भू-अर्जन के लिए विहित अधियाचना जिला भू-अर्ज...