गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। अगले साल के शुरुआत में द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर-103 में बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बस अड्डा निर्माण के लिए गुरुग्राम नगर निगम से जमीन का कब्जा मांगा है। इसके मिलने के बाद डीपीआर तैयार करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जीएमडीए ने गांव दौलताबाद की 7.18 एकड़ जमीन पर बस अड्डे का निर्माण करने की योजना बनाई थी। गुरुग्राम नगर निगम से इस बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन मांगी गई थी। पिछले साल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में जीएमडीए की बैठक में इस बस अड्डे की योजना को मंजूर किया गया। मुख्यमंत्री ने शहरी निकाय विभाग को जीएमडीए को जमीन उपलब्ध करवाने के आदेश जारी किए थे। नगर निगम आयुक्त ने गत 26 जून को इस जमीन के बदले में जीएमडीए से 11 ...