हरिद्वार, मार्च 10 -- जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मेयर से मिलकर नगर निगम की जाह्नवी मार्केट और बस अड्डे को शिफ्ट करने के फैसले पर बोर्ड की बैठक बुलाकर कोर लगाने की मांग की। मेयर कार्यालय में उन्हें ज्ञापन सौंपकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि जाह्नवी मार्केट, बस स्टैंड या नगर निगम से जुड़े मामलों पर निर्वाचित बोर्ड फैसला करे। युवा नेता वरुण बालियान और पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा और स्थानीय मुद्दों पर बोर्ड में ही फैसला लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...