संवाददाता, अप्रैल 13 -- यूपी के बस्‍ती में रविवार की भोर में हादसा हो गया। यहां एक घर में अचानक आग लग गई। कमरे में सो रही महिला और उसे दो मासूम बच्‍चों का दम घुटने से मौत हो गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। हादसे में महिला का पति भी झुलस गया है। उसे इलाज के लिए अयोध्‍या के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। य‍ह हादसा बस्‍ती के हर्रैया नगर पंचायत क्षेत्र के अंजाहिया मोहल्‍ले में हुआ। हादसा रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। हादसे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग जिस घर में लगी वह विनोद केसरवानी का है। दम घुटने की वजह से पूजा नाम की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पूजा की उम्र 32 वर्ष थी। कमरे में पूजा के अलावा उसके दो मासूम बच्‍चे, 4 साल की बेटी सौरभी और 4 महीने का बेटा, जिसका भी नामकरण नहीं हुआ था, भी सो रहे ...