बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। सर्दी का मौसम आते ही गोवंश दुर्दशा के शिकार होने लगे हैं और ठंड से ठिठुर कर मौत के घाट उतर रहे हैं। गोवंश की सुरक्षा और खानपान का इंतजाम तो नहीं किया जा रहा है लेकिन हां मौत के बाद उनको दफनाने की जगह पुआल से ऐसे ही दबा दिया जा रहा है। इन सब बातों का खुलासा एक वीडियो ने किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो दहगवां बस्तोई सीकरी की बताई जाती है। जिसमें सबकुछ साफ-साफ नजर आ रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टी हिन्दुस्तान समाचार पत्र नहीं करता है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। यह वीडियो दहगवां ब्लाक के गांव बस्तोई सीकरी की बताई जा रही है। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर चार गोवंश मृत पड़े हुए हैं। जिसमें गोवंश को अलग-अलग स्थानों पर पुआल से दबा दिया गया है। ग्राम प्रधान व स...