बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में कोतवाली के बड़ेवन-हर्दिया मार्ग पर सोमवार की देर प्राइवेट बस व ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया और 17 अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। डीएम ज्योत्सना कृतिका ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि सोमवार की देर रात बस्ती शहर कोतवाली के हरदिया चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और बस की आमने-सामने भी...