लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- तीन अगस्त को सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर सैधरी में हुई युवक की हत्या के मामले में सोमवार को फिर मामला तूल पकड़ गया। दूसरे समुदाय के आरोपियों के घर और उनकी पूरी बस्ती को अवैध बताकर उसे हटाने की मांग पर विहिप और बजरंग दल के आह्वान पर तमाम लोग सैधरी बाईपास पर एकत्र हो गए। बस्ती हटाने की मांग को लेकर पंचायत की और प्रदर्शन किया। कई बार यहां पुलिस से झड़प हुई। जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस बल अधिक होने के कारण जाम नहीं लग रहा। प्रशासन ने मांग पर विचार कर उसको जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है। फत्तेपुर सैधरी में रहने वाले अमित को मोहब्बत नगर में पीटा गया था। घायल अमित की तीन अगस्त को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। आरोपी दूसरे समुदाय से थे तो घटना ने तूल पकड़ा। मृतक के घर हिन्दू संगठन पहुंच गए। वह परिवा...