हाजीपुर, नवम्बर 29 -- चेहराकलां । सं.सू. प्रखंड के बस्ती सरसिकन पंचायत सह गांव स्थित किसान अनिल कुमार राय के दलान पर शुक्रवार को कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि प्रकाश, तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद शरीफ, समन्वयक राणा सुशील प्रताप सिंह के द्वारा कृषि के आधुनिक एवं नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि सलाहकार तपन कुमार व राकेश कुमार भी मौजूद रहे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशि प्रकाश ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई-केवाईसी सहित अन्य जानकारियों के बारे में किसानों को अवगत कराया। उन्होंने किसान आईडी के बारे में भी किसानों को बताया। जिसके द्वारा किसानों को उन्नत किस्म की बीज, खाद उर्वरक तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आने वाले किसान आईडी के बनवाने के फायदे बताए। वहीं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मोहम्मद...