बस्ती, जून 19 -- बस्ती, हिटी। जनजातीय समुदायों को प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना से जोड़ने की बड़ी पहल हुई है। उनको भी पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिले इसके लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। सरकार ने ऐसे परिवार को सूचीबद्ध करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किया है। बस्ती मंडल के तीनों जिले बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर समेत प्रदेश के 26 जिलों में यह अभियान चलेगा। इसके लिए गांवों की सूची भी सौंपी गई है। पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जनजातीय समुदायों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने के लिए 30 जून तक विशेष अभियान चलाए जाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने पत्र जारी किया है। प्रदेश के बस्ती समेत 26 जिलों के 47 ब्लॉकों के 517 गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों मे...