बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। बस्ती रेंज के तीनों जनपदों में जेटीसी प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू होगा। तीनों जनपदों में कुल 1794 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें 1435 पुरूष व 359 महिला रिक्रूट आरक्षी शामिल हैं। डीआईजी कार्यालय के अनुसार बस्ती जनपद में 576 पुरूष, 144 महिला कुल मिलाकर 720 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण लेंगे। इसी तरह सिद्धार्थनगर जनपद में 543 पुरूष, 136 महिला कुल मिलाकर 679 और संतकबीरनगर जनपद में 316 पुरूष, 79 महिला कुल मिलाकर 395 रिक्रूट आरक्षी मंगलवार से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। डीआईजी संजीव त्यागी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...