बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत बस्ती रेंज के तीनों जिलों में कुल 145 स्थायी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए तीनों जनपदों में स्थलों को चिह्नित कर लिया गया है। इसकी मदद से एक साथ जिले व रेंज में नाकाबंदी करने में पुलिस विभाग को खासी मदद मिलेगी। आईजी दिनेश कुमार पी. स्तर से इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जल्द ही रेंज के तीनों जनपदों में नाकाबंदी प्वाइंट्स को सक्रिय कर दिया जाएगा। यहां स्थायी बैरियर के साथ ही दो-दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध होगा। सिद्धार्थनगर जिले में सबसे अधिक 89 प्वाइंट तय किए गए हैं। बस्ती जिले में 29 और संतकबीरनगर जिले में 27 प्वाइंट्स पर स्थायी नाकाबंदी की व्यवस्था होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...