बस्ती, जून 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती रिंग रोड के प्रथम फेज में 631 वृक्ष पड़ रहे हैं। इन वृक्षों को काटने के लिए परियोजना निदेशक स्तर से वन विभाग को पत्र भेजकर एनओसी देने को कहा है। इस पर वन विभाग ने परियोजना निदेशक को 80 लाख रुपये का स्टीमेट भेजा था। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वन प्रभाग बस्ती ने परियोजना निदेशक को भेजे पत्र में कहा कि रिंग रोड के प्रथम फेज के किमी शून्य से लेकर 22.15 तक फोरलेन में कुल 2.465 हेक्टेयर वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं रास्ते में पड़ रहे 631 वृक्षों की जानकारी दी है। इस कार्य में भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से तय दिशा निर्देश के तहत आगणन पत्र सौंपा। वन विभाग ने बताया कि वन क्षेत्र का शुद्ध वर्तमान मूल्य 30 लाख 28 हजार पांच सौ रुपये है। क्षतिपूरक पौधरोपण का खर्च 15 लाख तीन हजार रुपये था। सोलर ...