बस्ती, मार्च 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक यूरिन एनालाइजर लगने वाला है। इससे यूरिज जांच में सुविधा होगी। सेंट्रल लैब में अभी तक यूरिन की मैनुअल जांच होती है। पैथालॉजी में यूरिन एनालाइजर इंस्टाल होने से मरीजों को जल्द जांच रिपोर्ट में मिल सकेगी। पैथालोजी विभाग में अभी तक यूरिन की जांच स्ट्रिप के जरिए मैनुअल तरीक के किया जाता था। मशीन स्थापित होने से यूरिन संबधित 10 प्रकार की जांच की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। जांच रिपोर्ट सही और समय पर मिलने पर चिकित्सकों को इलाज करने में आसानी होगी। अभी तक विभाग में स्ट्रिप पट्टी से प्रोटिन शुगर, पीएच यूरिन, यूटीआई इंन्फेशन की जांच होती है। चिकित्सकों का कहना है विभाग में यूरिन एनालाइजर मशीन इस्टाल होने से मरीजों के जांच रिपोर्ट में एक्यूरेसी बढ़ेगी। उन्होंने बताया मरीजों को किड...