अमरोहा, सितम्बर 23 -- गजरौला। श्रीरामलीला प्रबंध समिति बस्ती के संयोजन में सोमवार देर रात 98वें श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित व कमेटी पदाधिकारियों ने किया। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाइयों को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने पर जोर दिया। नगर में स्व.रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क में महोत्सव के दौरान वृंदावन से आए कलाकारों ने रामलीला मंचन किया। इसके पहले पंडित सुखदेव शर्मा शास्त्री ने गणेश पूजन कराया। पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि सुनील दीक्षित ने कहा कि रामायण हमारे ही जीवन का सार है। इसके सारे पात्र हमारे इर्दगिर्द घूमते हैं। रामायण हमें रिश्तों की डोर की मजबूती का आभास कराती है। विश्वास और भक्ति को जागृत करती है। कमेटी पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि संग आमं...