बस्ती, दिसम्बर 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अयोध्या की सनातन परंपरा से जुड़ी विश्व प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को हाईवे बनाने का कार्य अब जिले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह 254 किलोमीटर लंबा परिक्रमा पथ बस्ती, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी और गोंडा जिलों से होकर गुजरेगा। बस्ती जिले में करीब 35 किमी हिस्से का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। छावनी क्षेत्र के रामगढ़ खास ग्राम पंचायत अंतर्गत फत्तेपुर मजरे में एक बड़े ओवरब्रिज के लिए पिछले तीन दिनों से पायलिंग का काम जोरों पर है। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के अनुसार, परिक्रमा मार्ग को निर्बाध बनाने के लिए स्थानीय अमारी बाजार मार्ग को कुछ स्थानों पर डायवर्ट किया जाएगा और वहां अंडरपास बनाए जाएंगे। इससे परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की रुकावट नहीं होगी। हर्रैया तहसील के फत्तेप...