बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विद्युत उपकेंद्र बभनान के लगभग 5000 उपभोक्ताओं के घरों व दुकानों की बिजली लगभग 15 घंटे गुल रही। अधिशासी अभियंता हर्रैया अजय कुमार मौर्या ने बताया कि हर्रैया से बभनान तक आने वाली 33 केवी लाइन में बड़हरिया गांव के पास फॉल्ट आ गया था। वहां पर लाइन के नीचे की गई गार्डेनिंग का तार मेन लाइन के संपर्क में आ जा रहा था, जिससे 33 केवी लाइन ट्रिप कर जा रही थी। देर रात फॉल्ट ठीक होने के बाद सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति को बहाल हुई। 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बभनान को बिजली की सप्लाई हर्रैया से होती है। बभनान उपकेंद्र के गौर, बभनान, पैकोलिया व श्रृंगीनारी फीडर की मदद से क्षेत्र में 28 गांव, कस्बो व बाजार में आपूर्ति की जा रही है। शनिवार सुबह सात बजे अचानक उपकेंद्र के चारो फीडर ब्रेकडाउन में चले गए, जिसके बाद ...