बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 50 हजार रुपये की लूट की सूचना पर पुलिस घंटों हलकान रही। घटनास्थल के मुआयने व पूछताछ में जांच की सूचना ही फर्जी निकली। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि संपत्ति विवाद के चलते सगे भाई पर लूट का आरोप लगाते हुए छोटे भाई ने पुलिस को गुमराह किया। झूठी सूचना देने के आरोपी शिकायतकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार लालगंज थानाक्षेत्र के रहने वाले भरतमिलन यादव और संतराम यादव सगे भाई है। दोनों के बीच संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते सोमवार की देर रात भरतमिलन यादव ने यूपी 112 पर फोन कर सूचना दी कि उनसे 50 हजार रुपया लूट लिया गया है। इस सूचना पर सीओ रुधौली, एसएचओ लालगंज संजय कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। यह जब पी...