बस्ती, नवम्बर 30 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने देश के विभिन्न राज्यों में साइबर फ्राड कर बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर कराने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह ने अब तक चार करोड़ 49 लाख 61 हजार 225 रुपये की साइबर ठगी की है। डीआईजी ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में बताया कि एसपी अभिनंदन की टीम साइबर शातिरों की तलाश में जुटी है। टीम कुछ संदिग्ध बैंक खातों का सत्यापन कर रही है। एसपी के निर्देशन में काम कर रही टीम ने साइबर क्राइम में इस्तेमाल किए जा रहे 38 बैंक खाते पकड़े। गैंग का सरगना प्रशांत मिश्रा है। प्रशांत मिश्रा और उसके गैंग के सदस्य दिल्ली, तेलगांना, महाराष्ट्र, गु...