बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 124 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए जनपद में चार जोनल मजिस्ट्रेट व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 124 स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। सोमवार सुबह से ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थी पहुंचे। प्रवेश पत्र की जांच और तलाशी के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर बना जनपदीय कंट्रोल रूम में भी पूरी तरह सक्रिय रहा। सोमवार सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्थागत कुल 39413 व व्यक्तिगत 94 विद्यार्थी समेत कुल 39507 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...