बस्ती, अगस्त 10 -- बस्ती, निज संवाददाता। सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है। पिछले 10 घंटे में 20 सेमी नदी का जलस्तर नीचे गया है। फिर भी सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर 93.18 मीटर पर है। सरयू का जलस्तर बढ़ने से बांध व नदी के बीच स्थित गांव पानी से घिर गए हैं। एक सप्ताह से बढ़ रहे सरयू नदी के जलस्तर ने नदी और तटबंध के बीच बसे गांवों के निवासियों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। जहां एक तरफ पानी से घिरे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है तो दूसरी तरफ पशुपालकों में हरे चारे का संकट खड़ा हो गया है। किसानों की सैकड़ों एकड़ गन्ने और धान की फसल जलमग्न हो गई है। हालांकि की प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया लेकिन सामग्री नाकाफी रही। छावनी क्षेत्र के सरवरपुर में आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया और अर्जुनपुर गांव मैरूं...