बस्ती, अक्टूबर 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी के निकट स्थित परसा जाफर गांव के सामने हुए हादसे में एक की मौत हो गई। यह हादसा हाईवे पर एक तरफ जा रहे तीन कंटेनरों के टकराने से हुआ। मृतक प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला था। खझौला पुलिस चौकी क्षेत्र में गोरखपुर की तरफ से बस्ती की तरफ तीन कंटेनर आ रहे थे। बताते हैं कि आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण एक के बाद एक तीनों कंटेनर आपस में टकरा गए। इसी दौरान बीच वाले कंटेनर पर सवार राजेश कुमार पटेल (45) की मौत हो गई। मृतक राजेश कुमार पटेल रैनी सतखरियावंशी थाना रानीगंज थाना प्रतापगढ़ का रहने वाला था। इस हादसे में कसना थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली निवासी भूपेन्द्र सिंह (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल भूपेन्द्र को जिला अस...