गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में महिला जिला अस्पताल के पास स्थित एक गली में शुक्रवार की सुबह स्कूल जाते वक्त एक छात्रा की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 59 सेकेंड के फुटेज में बाइक सवार युवक छात्रा को रास्ते में रोक-रोक कर हाथ व पैर से मारता नजर आ रहा है। साथ ही बाइक के पहिया से भी उसे चोट पहुंचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया। कुछ लोग इसे मारपीट तो कुछ लोग छेड़खानी से जोड़ कर देखने लगे। 'हिन्दुस्तान' वायरल फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि वायरल फुटेज की पड़ताल की गई। छात्रा व युवक की पहचान कर दोनों के परिजनों को मिशन शक्ति केन्द्र कोतवा...