बस्ती, मई 6 -- बस्ती। आंधी, बारिश और ओले पड़ने के बाद मंगलवार की भोर से ही बदली और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हुआ और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार की सुबह लगभग 6.30 से सात बजे तक बूंदाबांदी के बीच बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जो बच्चे प्रतिदिन वाहनों से स्कूल तक जाते हैं उनके लिए तो कम लेकिन जो प्रतिदन साइकिल व पैदल ही स्कूल जाते हैं उन बच्चों को मंगलवार की सुबह काफी परेशानी हुई। सुबह सात बजे के करीब घरों से पैदल व साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकले छात्र-छात्राएं भीगते हुए स्कूल तक जाते दिखे। बूंदाबांदी के समय शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। बादली छाए होने से लोगों को रोज की अपेक्षा गर्मी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...