बस्ती, अगस्त 1 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम परसरामपुर थानाक्षेत्र के ठाकुरपुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने सीआरपीएफ जवान के घर को निशाना बनाया। जवान अर्जुन शुक्ला के घर में पीछे की खिड़की काटकर घुसे। कमरे में घुसे चोर दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। उसके बाद कमरे का लाकर तोड़ा और उसमें रखा करीब दो लाख रुपये नकदी और महिलाओं के गहने उठा ले गए। गहनों में सोने और चांदी के कई जेवर थे, जिनकी कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है। चोरी की जानकारी शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब घर की महिलाओं ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया और वह नहीं खुला। अर्जुन शुक्ला ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह अंदर घुसे तो देखा घर में सामान बिखरा है। उन्होंने इसकी सूचना परसरामपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...