लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत गरीब परिवार के बच्चों के निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला देने में बस्ती सबसे आगे है और मुरादाबाद व कौशांबी सबसे पीछे हैं। चार चरणों में आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया चलाई गई। वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए कुल 334953 आवेदन फार्म आए। जिसमें से सत्यापन के बाद 252269 आवेदन फार्म सही पाए गए और 185675 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए। सख्त निगरानी व जिलों में हेल्प डेस्क बनाने का ही असर है कि इस बार अभी तक 106592 बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है। उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा बस्ती में 93 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिया गया। यहां 591 बच्चों को सीटें आवंटित हुईं और 548 को दाखिला दिया गया। हरदोई में 1103 में से 998 बच्चों को प्रवे...