बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के दुबौलिया थानांतर्गत सरयू नदी के अशोकपुर स्थित उनियार घाट पर शुक्रवार की सुबह एक शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। शौच के लिए ग्रामीणों की नजर शव पड़ी। थोड़ी देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। शव उतराता मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुट गई। पुलिस के अनुसार मृतक ने लाल बन्डी व नीला लोवर पहन रखा है। सरयू के नदी के दूसरे छोर पर अयोध्या जनपद की सीमा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि नदी में उस पार से शव बहकर इस तरफ आ गया होगा। थानाध्यक्ष दुबौलिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेने के साथ ही शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...