बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। छावनी थानाक्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भेजा, जहां से चिकित्सक ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अयोध्या बस्ती फोरलेन पर बबुरहवा ओवरब्रिज के पास हुए हादसे में तनवीर आलम (52) पुत्र सईद अयूबी निवासी तुरकहिया थाना कोतवाली बस्ती की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे मुनव्वर आलम (50) पुत्र रसूल बख्श निवासीगण तुरकहिया गांधीनगर थाना कोतवाली बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए। रिश्ते में दोनों मौसेरे भाई है...